
रायपुर, जुआ खेलते चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से नगदी रुपयें एवं ताश की 52 पत्ती पुलिस ने जब्त की है।
मिली जानकारी के अनुसार अभनपुर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर 28 दिसंबर को शाम 7 बजे ग्राम सारखी गिट्टी खादान रोड किनारे जुआ खेल रहे गजेन्द्र साहु 21 पिता हेमन्त साहु एवं अन्य तीन लोगों को जुआ खेलते पाए जाने पर घेराबंदी कर उनके पास से 2050 रुपयें एवं ताश की 52 पत्ती जब्त की है।
आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत कानूनी कार्रवाही की गई है।