50 सितारे, 50 दिन और एक विजेता—जियोहॉटस्टार पर फराह खान लाएंगी नया रिएलिटी धमाका ‘द 50’

ओटीटी की दुनिया में एक और बड़ा रिएलिटी एक्सपेरिमेंट जुड़ने जा रहा है। जियोहॉटस्टार 1 फरवरी से अपना नया रिएलिटी शो ‘द 50’ लॉन्च करने जा रहा है, जिसकी कमान संभालेंगी फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान। करीब 50 दिनों तक चलने वाला यह शो सिर्फ कंटेस्टेंट्स ही नहीं, बल्कि दर्शकों को भी खेल का हिस्सा बनाने का वादा कर रहा है।
इस शो की सबसे बड़ी खासियत इसका अनोखा कॉन्सेप्ट है। 50 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स को एक ही मंच पर रखा जाएगा, जहां उन्हें लगातार एंटरटेनिंग और चुनौतीपूर्ण टास्क दिए जाएंगे। हर पड़ाव पर एलिमिनेशन होगा और जैसे-जैसे एपिसोड आगे बढ़ेंगे, मुकाबला और भी दिलचस्प होता जाएगा। लगभग 50 एपिसोड के बाद दर्शकों को मिलेगा एक फाइनल विनर।
‘द 50’ सिर्फ देखने का नहीं, बल्कि भाग लेने का शो भी है। मेकर्स ने दर्शकों के लिए भी इनाम जीतने का मौका रखा है। फैंस अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट पर दांव लगा सकेंगे और अगर उनका चुना हुआ खिलाड़ी जीतता है, तो प्राइज मनी का हिस्सा दर्शकों को भी मिलेगा।
कंटेस्टेंट्स की बात करें तो फिलहाल आधिकारिक लिस्ट सामने नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया और इंडस्ट्री गलियारों में कई बड़े नामों की चर्चा जोरों पर है। इनमें धनश्री वर्मा, प्रतीक सहजपाल, सबा आजाद, एमीवे, उर्फी जावेद, श्वेता तिवारी, अंकिता लोखंडे, शिव ठाकरे, मिस्टर फैसु, निक्की तंबोली, मल्लिका शेरावत और विवियन डीसेना जैसे सितारे शामिल बताए जा रहे हैं।
वहीं, शो को लेकर युजवेंद्र चहल की एंट्री की अफवाहों पर भी विराम लग गया है। क्रिकेटर ने खुद सोशल मीडिया के जरिए साफ कर दिया कि वह किसी भी रिएलिटी शो का हिस्सा नहीं बन रहे हैं।
कुल मिलाकर, ‘द 50’ रिएलिटी शोज़ के फॉर्मेट को नए अंदाज़ में पेश करने की तैयारी में है, जहां सितारों के साथ-साथ दर्शक भी जीत के हकदार बन सकते हैं।



