बड़ी खबरेंछत्तीसगढ़

6 दिसंबर 2020: छत्तीसगढ़ की सुबह की सुर्खियां पढ़िये

1. वन नेशन वन कार्ड योजना पर छत्तीसगढ़ में विवाद

केंद्र सरकार ने राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए 100 करोड़ का फंड मंजूर किया है। पिछले साल अक्टूबर में जो टेंडर जारी किया गया था उसमें इसके लिए 57 करोड़ रुपए खर्च करने की बात कही गई, लेकिन इस बार निकाले गए टेंडर में 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा खर्च किए जा रहे हैं । केवल 10 महीने में ही काम की लागत 43 करोड़ से ज्यादा बढ़ गई।

2. 17 दिसंबर को चंद्रखुरी मंदिर में बड़े उत्सव की तैयारी

छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर राम वन गमन परिपथ में 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक पर्यटन रथ और बाइक रैली निकाली जाएगी। रथ और रैली राज्य के उत्तर में कोरिया स्थित सीतामढ़ी हरचैका और दक्षिण में सुकमा में स्थित रामराम छोर से 14 दिसंबर को शुरू होगी। इस दौरान चिह्नांकित पर्यटन स्थलों की मिट्टी और प्रतीक चिन्ह को साथ लेकर 17 दिसंबर की दोपहर 1.30 बजे चंद्रखुरी पहुंचेगी।

3. किसानों के समर्थन में उतरा छत्तीसगढ़ का सिख समाज, 8 को करेंगे चक्काजाम

रायपुर में गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा दुर्ग, हम चाकर गोबिंद के, छतीसगढ़ सिख पंचायत, ट्रक एसोसिएशन समेत गुरुद्वारा कमेटियों के सदस्य गांधी पुतला के पास दुर्ग में जुटे। सभी ने किसान आंदोलन का समर्थन देते हुए नारे लगाए फिर उनकी मांगों को पूरा करने के किए सरकार से तत्काल कदम उठाने की मांग की। ट्रक एसोसिएशन के दवेंदेर सिंह, महेन्द्र सिंह ने कहा कि मांग पूरी नहीं हुई तो तो 8 दिसंबर को चक्काजाम करेंगे।

4. धान के बोनस की चौथी किश्त मार्च में मिलेगी

किसानों को वित्तीय वर्ष 2019-20 में खरीदे गए धान की बोनस राशि का चौथा किस्त मार्च में मिलेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जशपुर दो दिवसीय जशपुर प्रवास के दौरान शनिवार को गम्हरिया धान खरीदी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान किसानों के पूछे जाने पर चौथे किस्त की राशि इसी वित्तीय वर्ष में मिलने की बात कही। उन्हाेंने कहा कि मार्च के महीने तक सभी किसानों को बोनस की पूरी राशि मिल जाएगी।

5. गोलबाजार की दुकानों पर मालिकाना हक में कई तरह के पेंच

गोलबाजार की दुकानों के मालिकाना हक की प्रक्रिया में कई तरह के पेंच सामने आ रहे हैं। निगम के रिकार्ड में 960 कारोबारियों को दुकानें आबंटित करने का ब्योरा है, लेकिन यहां इससे लगभग दोगुने कारोबारी काबिज हैं। निगम के रिकार्ड में जिन लोगों के नाम पर दुकान का आवंटन है उनमें से ज्यादातर ने उसे दूसरों को बेच दिया है। यानी निगम के रिकार्ड में किसी का नाम और वहां कब्जा किसी और का है। इसी को लेकर तकनीकी उलझन है। निगम दुकान किसे बेचेगा?

6. कानून बनने के बाद तीन तलाक के प्रदेश में 27 केस; देशभर में 9वें नंबर पर

छत्तीसगढ़ देश में 9वें नंबर पर है जहां तीन तलाक का कानून बनने के बाद 27 केस दर्ज कराए गए हैं । देश में कानून बनने के 16 माह बाद तीन तलाक के छत्तीसगढ़ में 27 केस दर्ज किए गए हैं। वहीं देशभर में महिलाएं 1057 मामले दर्ज करा चुकी हैं इधर, बिलासपुर जिले में 3 मामले ही दर्ज किए गए हैं। जिसमें से दो में आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है।स

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button