
सत्ता वापसी के लिए भाजपा ताबड़तोड़ कोशिशें कर रही है, इस चुनावी वर्ष में देखें तो भाजपा लगातार उन मुद्दों को अपनी स्विकृति दे रही हैं, जिनकी मांग लंबे समय से चली आ रही थी. लेकिन शायद भाजपा ने चुनावी वर्ष के लिए ही, इन मुद्दों को रोक कर रखा था. अब जब चुनावों में महज कुछ दिन ही बाकि हैं, ऐसे में भाजपा न सिर्फ लंबे वक्त से चली आ रही मांगों पर मोहर लगा रही है, बल्कि खुद को गरीबों का मसीहा साबित करने के लिए योजनाएं भी लगातार लांच कर रही है ।
तो चलिये हम आपको ऐसी कुछ कोशिशों के बारे में आपको बताते हैं, जो चुनाव से ऐन पहले रमन सरकार ने की हैं ।
55 लाख फ्री मोबाइल
चुनाव से ठीक पहले संचार क्रांति के तहत रमन सरकार ने 55 लाख स्मार्ट फोन फ्री बांटने का लक्ष्य रखा है. चुनाव में भाजपा इसका भरपूर फायदा उठाने की कोशिश करेगी ।
शिक्षाकर्मियों का संविलियन
करीब 18 साल से शिक्षाकर्मियों के संविलियन की मांग की जा रही थी। कई बार आंदोलन हुए, लेकिन सरकार खामोश रही। अब चुनाव के ठीक पहले सरकार ने इनके संविलियन की घोषणा कर दी.
पुलिस वालों को भत्ता और सुविधा देने की घोषणा
दो अगस्त को सरकार ने पुलिसकर्मियों के लिए भत्ता, मकान समेत कई सुविधाओं की घोषणा की। यह पुलिस वालों के परिवारों के आंदोलन का असर था।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर ग्रामीण के लिए भाजपा में रस्साकसी !
किसानों को फ्लैट दर पर बिजली
कैबिनेट ने किसानों को पंप के लिए फ्लैट बिजली दर तय कर दी है, अभी ये बिजली मीटर के हिसाब से दी जा रही थी ।
मनरेगा मजदूरों को टिफिन
एक साल पहले लोक सुराज अभियान के दौरान सरकार ने मनरेगा मजदूरों को टिफिन देने का एलान किया था। इस पर अमल करने में एक वर्ष का समय लग गया। अमल तब शुरू हुआ जब चुनाव सिर पर आ गया।
आपको हमारी ये खबर कैसी लगी हमें कमेंट कर जरूर बताएं ।
https://www.youtube.com/watch?v=yAeIVCbluTo&t=2s