मध्यप्रदेशभोपाल
युवा कांग्रेस का स्वाभिमान रैली के जरिए शक्ति प्रदर्शन

भोपाल : नगरीय निकाय चुनावों को लेकर कांग्रेस कमर कस रही है । ऐसे में पार्टी का फोकस युवाओं पर है । युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने रविवार को राजधानी में पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने युवा शक्ति समागम कार्यक्रम और किसान स्वाभिमान रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। विक्रांत शाम को युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवि श्रीनिवास के साथ पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से मिलने पहुंचे । नगरीय निकाय चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए युवाओं का योगदान अहम होगा।