कांकेर : नक्सलियों ने भाजपा सांसद का फार्म हाऊस उड़ाया

कांकेर : कांकेर जिले के अंतागढ़ थाना क्षेत्र में भाजपा सांसद विक्रम उसेंडी के फार्म हाऊस को बीती रात नक्सलियों ने बारूदी विस्फोट कर उड़ा दिया। नक्सलियों ने फार्म हाऊस में मौजूद कर्मचारियों से मारपीट भी की।
गौरतलब है कि जहां पर नक्सलियों द्वारा सांसद विक्रम उसेंडी के फार्म हाउस को ब्लास्ट कर उड़ाया गया है, वहां से महज 13 किलोमीटर की दूरी पर आज मुख्यमंत्री की आमसभा होनी है। ऐसे में नक्सली हमलों को देखते हुए सभा स्थल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जिससे कोई अप्रिय स्थिति निर्मित न हो।
फार्म हाऊस को बीती रात नक्सलियों ने बारूदी विस्फोट कर उड़ा दिया
पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम बर्रेबेड़ा स्थित सांसद के फार्म हाऊस में बीती रात 25-30 वर्दीधारी सशस्त्र नक्सलियों ने धावा बोल दिया। नक्सलियों ने फार्म हाऊस में मौजूद कर्मचारियों को मारा पीटा और बाहर निकाल दिया। तत्पश्चात फार्म हाऊस में आईईडी लगाकर उसमेें विस्फोट कर उड़ा दिया। धमाका इतना शक्तिशाली था कि समूचा फार्म हाऊस एक झटके में मलबे के ढेर में तब्दील हो गया। विस्फोट में किसी जनहानि के समाचार नहीं मिले हैं। कुछ दिन पूर्व नक्सलियों ने बडग़ांव इलाके में परचे फेंककर भाजपा नेताओं को धमकी दी थी।
वारदात की पुष्टि करते हुए कांकेर एसपी केएल धु्रव ने बताया कि विस्फोट की सूचना मिलते ही मौके की ओर पुलिस बल रवाना कर दिया गया है और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है।