
रायपुर : राज्य में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 19 लाख 35 हजार परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन 200 रूपए के पंजीयन के शुल्क के साथ वितरित किए जा चुके हैं। यह जानकारी यहां मुख्य सचिव अजय सिंह की अध्यक्षता में मंत्रालय (महानदी भवन) में सम्पन्न प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की राज्य स्तरीय सशक्त समिति की बैठक में दी गई। बैठक में इस वर्ष के भौतिक और वित्तीय लक्ष्यों, विस्तारित उज्ज्वला योजना और राज्य के दुर्गम क्षेत्रों में रसोई गैस वितरकों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। मुख्य सचिव ने राज्य के दुर्गम क्षेत्रों में दूसरे चरण के लिए नियुक्त रसोई गैस वितरकों को गोदाम निर्माण के लिए जमीन आवंटन की कार्रवाई शीघ्र करने के निर्देश दिए हैं।
सम्पन्न प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
बैठक में खाद्य विभाग की प्रमुख सचिव ऋचा शर्मा ने बताया कि राज्य में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए चयनित 35 लाख परिवारों में से 19 लाख 35 हजार परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में लगभग 16 लाख हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। इसके लिए 233 करोड़ 50 लाख रूपए खर्च किए जाएंगे। इसमें जिला खनिज न्यास निधि से 135 करोड़, पर्यावरण उपकर मद से 70 करोड़, बीओसी से आठ करोड़ 50 लाख और खाद्य विभाग के बजट से 20 करोड़ रूपए व्यय करने का लक्ष्य है। खाद्य सचिव ने बताया कि राज्य के दुर्गम क्षेत्रों में पहले चरण में 50 प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों को रसोई गैस वितरण के लिए वितरक बनाया गया था।
रसोई गैस कनेक्शन दे दिए गए हैं
इनके द्वारा 35 हजार 162 परिवारों को उज्ज्वला गैस कनेक्शन प्रदान कर दिए हैं। वितरकों द्वारा प्रतिमाह लगभग ढाई हजार रसोई गैस सिलेण्डर रिफिल किए जा रहे हैं। इसी तरह से दूसरे चरण के लिए 48 सहकारी समितियों को वितरक नियुक्त किया गया है। समितियों द्वारा गैस गोदाम बनाने का कार्य जारी है। जुलाई माह तक लगभग दस से ज्यादा सहकारी समितियों द्वारा रसोई गैस वितरण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
रसोई गैस सिलेण्डर रिफिल किए जा रहे हैं
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि इस साल अप्रैल से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को और विस्तारित किया गया है। इसमें नए बीपीएल श्रेणी के हितग्राहियों के साथ अंत्योदय राशन कार्ड धारी, प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही, अनुसूचित जाति एवं जनजाति और वनवासी परिवारों को भी शामिल किया गया है। बैठक में बताया गया कि पिछले अप्रैल और मई में चलाए गए ग्राम सुराज अभियान के तहत 302 ग्राम पंचायतों में 40 हजार 304 उज्ज्वला गैस कनेक्शन का वितरण किया गया है। इससे 340 गांवों को धुंआ रहित बनाया गया है।
बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के अपर मुख्य सचिव आर.पी. मंडल, वित्त विभाग के प्रमुख सचिव अमिताभ जैन, राजस्व विभाग के सचिव एन.के. खाखा, सहकारिता विभाग की सचिव सु रिता शांडिल्य, श्रम विभाग की विशेष सचिव एम. संगीता सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।