तिरुवनंतपुरम : केरल में बाढ़ और भूस्खलन से 7 लोगों की मौत, कई लापता

तिरुवनंतपुरम : केरल में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते 7 लोगों की मौत हो गई इसमें 3 बच्चे भी शामिल हैं। केरल के कोझिकोड जिले के दो पहाड़ी इलाकों में आए भूस्खलन में 7 अन्य लोग गायब हो गए हैं। 24 घंटे तक जारी सर्च ऑपरेशन के बावजूद भी उनका कोई अता-पता नहीं है। इसी के साथ केरल में बारिश से जुड़े हादसों में मौत का आंकड़ा 43 हो गया है। इसमें पिछले 24 घंटों में ही 19 लोगों की मौत हो चुकी है।
7 अन्य लोग गायब
भारी बारिश की वजह से राज्य के कई इलाकों खासकर उत्तरी इलाकों में भारी बाढ़ और भूस्खलन का सामना करना पड़ रहा है। केरल में एक जून से 14 जून तक 52 फीसदी बारिश हो चुकी है। राज्य के उत्तरी हिस्से में भारी बारिश हो रही है। लापता लोगों की तलाश के लिए बचाव अभियान चल रहा है। लगातार हो ही बारिश के बाद यहां के कट्टीपारा इलाके में बाढ़ के पानी के तेज बहाव का एक विडियो भी सामने आया है। राज्य आपदा प्रबंधन अथॉरिटी ने 6 जिलों कोझिकोड, मलप्पुरम, वायानाड, कन्नूर, कसारागोड और पलक्कड़ में रेड अलर्ट जारी किया है। वायानाड में 15 राहत शिविर बनाए गए बैं जहां 380 परिवारों के 1030 लोग शिफ्ट हो चुके हैं।