छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंबलौदाबाजार
बलौदा बाज़ार : जंगल मे देखे गए दर्जनों नक्सली : पुलिस ने तेज़ की सर्चिग
बलौदा बाज़ार : छत्तीसगढ़ के रायपुर सम्भाग के बलौदा बाज़ार जिले से एक बड़ी खबर प्रकाश में आ रही है। जिले से सटे राज्य के सुप्रसिद्ध अभ्यारण में दर्जन भर नक्सलियों की आवाजाही देखी गई है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले केदेवपुर रेंज के धमलपुरा में देखे गए है नक्सली अधिकारियों का मानना है कि जि़ले में बारिश के पहले नक्सलियों का मूवमेंट है ।
यहां के बार नवापारा और बया के जंगलों में पुलिस के जवानों ने सर्चिंग अभियान तेज़ कर दिया है।बताया जाता है कि धमलपुरा गाँव के जंगलों में देखे गए हैं नक्सली जिसके बाद से ही करीब 100 की संख्या में पुलिस बल की सर्चिंग जारी हो चुकी है।