छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंबालोद

बालोद : बारिश में बहा लाखों रुपए की लागत से बना एनीकेट

बालोद : बालोद जिले के आदिवासी ब्लॉक मुख्यालय डौंडी में हाल ही में एक बारिस में जहां मुख्यमार्ग पर बना डायवर्शन सडक़ बहने के मामले में लोगो को अबतक राहत नही मिली है । डौंडी क्षेत्र के जलसंसाधन विभाग द्वारा किये गए विकास कार्य का पोल भी बीते दिनों हुई एक बारिश में ही खुल गया जहाँ पर डौंडी मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर की दुरी पर लगे गांव लखमाटोला से कांडे जाने वाले ग्रामीणों की सुविधा के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा 49 लाख 47 हजार की लागत से नवनिर्मित एनीकट कम रपटा डैम बनकर अभी लोगो के उपयोग में आया भी नही था

यहां भी क्लिक करें – https://www.youtube.com/watch?v=-ZJSBHyjSbs&t=3s

कि इस पुल पर बनी एनिकट कम रपटा डैम एक ही बारिस के पानी मे पूरी तरह से बह गया।इस पूरे मामले में ग्रामीणों कि मने तो पुल निर्माण काम डौंडी में ही पदस्थ इंजीनियर के देखरेख में कराए जाने की बात कही इस निर्माण को लेकर स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा शिकायत भी किया गया था लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा एक भ्रष्टाचार को अंजाम देने ग्रामीणों की शिकायतों को लगातार अनदेखी करते हुए इस निर्माण को कराया गया।

निर्माण को लेकर स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा शिकायत भी किया गया था

वहीं इस निर्माण कार्य मे मजदूरी कार्य मे लगे ग्रामीणों ने भी बताया कि करीब 50 लाख से बनने वाले इस एनीकट कम रपटा डैम के निर्माण में जमकर लापरवाही बरती गई इस निर्माण के दौरान स्तरहीन सामग्री का उपयोग किया गया बताया गया है कि निर्माण के समय जब डैम के बाहरी दीवार में साइज पत्थरों से जोड़ाई किया गया वही अंदर में नाले के अंदर पड़े खराब गिट्टियों से भराई की गई जिसके चलते डैम कमजोर हो गया यही नही इस नाले में वनांचल क्षेत्र से लगे पहाडिय़ों का पानी बहकर आता जिसकी रफ्तार भी काफी तेज होती है

शासन के द्वारा कराई गई 50 लाख का विकास कार्य पानी मे बह गय

बावजूद इसके इस डैम को बनाते समय डैम के फाउंडेशन को ध्यान नही दिया गया जिसके चलते ग्रामीणो को सुविधा देने की मकसद शासन ने द्वारा कराई गई 50 लाख का विकास कार्य पानी मे बह गय तो वहीँ ग्रामीणों ने बताया की इस दौरान इस घटना में पुल के बहने से इस पुल पर चढ़े ग्रामीण भी बह गए थे जिसे गाँव के लोगो ने किसी तरह बचा लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button