गिजेल ठकराल का बिकीनी में हॉट अंदाज

मॉडल से ऐक्ट्रेस बनीं गिजेल ठकराल ने सोशल मीडिया में अपनी बिकीनी फोटो से तहलका मचा दिया है। इन तस्वीरों में गिजेल काफी हॉट नजर आ रही हैं। आगे की स्लाइड्स में देखें अपने खूबसूरत फिगर के लिए मशहूर गिजेल की कुछ दिलकश तस्वीरें।
राजस्थान में हुआ जन्म
गिजेल ठकराल का जन्म 2 सितंबर 1990 को राजस्थान में हुआ था। वह काफी कम उम्र से मॉडलिंग करने लगी थीं।
14 साल की उम्र से मॉडलिंग
गिजेल ने केवल 14 साल की उम्र में मॉडलिंग की शुरुआत कर दी थी। साल 2011 के किंगफिशर कैलंडर में गिजेल ही कैलंडर गर्ल थीं।
यहां भी क्लिक करें – https://www.youtube.com/watch?v=ckk95-bGMnM
कई टाइटल जीत चुकी हैं गिजेल
गिजेल ने मिस राजस्थान का टाइटल जीता था। इसके अलावा, 2005 जब वह स्कूल में थी तभी उन्होंने ग्लैडरैग्स मॉडल हंट में मिस पोटेंशल और मिस बेस्ट बॉडी का खिताब जीता था।
बिग-बॉस में ले चुकी हैं भाग
गिजेल ने साल 2015 में टीवी रिऐलिटी शो बिग बॉस 9 में भी वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री की थी।
यहां भी क्लिक करें – https://www.youtube.com/watch?v=PZ2x_jpH0ks&t=1s
बॉलिवुड फिल्मों भी किया है काम
गिजेल ने बतौर ऐक्ट्रेस क्या कूल हैं हम और मस्तीजाते जैसी फिल्मों में भी काम किया है।
अफेयर
गिजेल ठकराल का कथित तौर पर क्रिकेटर युवराज सिंह से अफेयर रहा है। हालांकि कभी उन्होंने इस बात को स्वीकार नहीं किया है।मंदाकिनी के पोज से मचाई सनसनी
कुछ दिनों पहले गिजेल ने एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने राम तेरी गंगा मैली की मंदाकिनी की तरह पोज दिया था।