बिलासपुर : 19 साल बाद संयोग, सावन होगा 30 दिन का

बिलासपुर : सावन का महीना 28 या 29 दिन का नहीं बल्कि पूरे 30 दिनों का है। सावन माह का पहला दिन 28 जुलाई को है और अंतिम दिन 26 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन होगा।सावन का पवित्र महीना इस बार 28 जुलाई से शुरू हो रहा है। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक सावन का महीना भगवान शिव शंकर को बहुत प्रिय है। इसलिए इस महीने में उनकी पूजा-अर्चना करने से मनचाहा फल और वर मिलता है।
यहां भी क्लिक करें – https://www.youtube.com/watch?v=bJCOFvTvMMk&t=1s
इस बार का सावन बहुत खास होने वाला है क्योंकि करीब 19 साल बाद दुर्लभ संयोग बना है। इसमें सावन का महीना 28 या 29 दिन का नहीं बल्कि पूरे 30 दिनों का है। सावन माह का पहला दिन 28 जुलाई को है और अंतिम दिन 26 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन होगा। इस तरह से पूरे 30 दिन का होगा।
यहां भी क्लिक करें – https://www.youtube.com/watch?v=ckk95-bGMnM
वहीं सावन में चार सोमवार होंगे। ज्योतिषाचार्य एवं वास्तुविद डॉ. उद्धव श्याम केसरी ने बताया कि सावन का महीना अक्सर 28 या 29 दिन का ही होता है, लेकिन इस बार अधिकमास होने के कारण सावन का महीना एक माह यानी 30 दिन का होगा, जो कि वर्षों बाद पड़ रहा है।
यहां भी क्लिक करें – https://www.youtube.com/watch?v=PZ2x_jpH0ks&t=1s
इसलिए यह अपने आप में दुर्लभ योग है। ज्योतिषाचार्य पंडित महेश्वर प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि इस बार सावन में चार सोमवार होंगे। सावन में सोमवार का विशेष महत्व होता है। इस दिन महादेव को जल अर्पित करने मात्र से ही वे प्रसन्न हो जाते हैं। इसलिए हर कोई भगवान शंकर की पूजा-अर्चना करते हुए मनोरथ पूर्ण होने की कामना करता है।
ये खबर भी पढ़ें – कोरबा : खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फटने से लगी आग
चार सोमवार की तिथियां : पहला सोमवार 30 जुलाई को, दूसरा सोमवार 6 अगस्त को, तीसरा सोमवार 13 अगस्त को व चौथा सोमवार 20 अगस्त को पड़ेगा। इस तरह से सावन में चार सोमवार होंगे।कुंवारों के लिए होता है खास : सावन का सोमवार हर किसी की मनोकामना पूर्ण करने वाली मानी जाती है। लेकिन जिन लोगों की शादी नहीं हुई है, सावन के सोमवार में पूजा करने से उनका जल्द विवाह हो जाता है और जिनका विवाह हो चुका है उन्हें सुखमय वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद देते हैं।