
रायपुर : शहर में अलग-अलग इलाकों से दोपहिया वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी अपचारी बालक है जिसने अब तक 26 दोपहिया वाहनें चोरी की है। इसमें से 15 वाहनें पुलिस ने बरामद किया है।
पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि शहर में दोपहिया वाहनों की बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने चोरों को पकडऩे के लिए क्राईम ब्रांच की एक विशेष टीम गठित की। मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच ने अनुपम गार्डन के पास एक लडक़े को एक्टीवा वाहन में घूम रहा था उसके पास दोपहिया वाहनों की कई चाबियां थी।
सूचना पर क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह अपने शौक के लिए वाहनों की चोरी करता है। चोरी करने के लिए वह मास्टर चाबी का उपयोग करता था। आरोपी ने बताया कि वह शहर के अलग-अलग स्थानों से वाहन चुराना था।
आरोपी ने चेारी की वाहनों में एक दर्जन वाहनों को अपने घर पर ही छिपाकर रखा था, जबकि एक दर्जन से अधिक वाहनों को उसने रेलवे स्टेशन, मेकाहारा अस्पताल, बस स्टैण्ड पार्किंग व मॉल आदि स्थानों पर छिपा कर रखा था। पुलिस ने आरोपी से चोरी की कुल 15 वाहनें जब्त की है,जिनकी कीमत करीब 13 लाख रूपये आंकी गयी है। पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 41(1+4) जा.फौ 379 के तहत कार्रवाई कर रही है।