जगदलपुर : छत्तीसगढ़ सहित बस्तर में भी डेंगु का प्रकोप बढ़ा,

जगदलपुर : प्रदेश में डेंगु का कहर बढ़ता ही जा रहा है और रायपुर तथा दुर्ग, भिलाई सहित इसका कई क्षेत्रों में प्रकोप सामने आ रहा है। वहीं बस्तर में भी डेंगु ने अपनी दस्तक देते हुए दर्जनों को अपना शिकार बनाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के धरमपुरा क्षेत्र में कालीपुर में डेंगू का पहला मामला सामने आने के बाद अब पूरे शहर में डेंगू तेजी से फैल रहा है। स्वास्थ्य विभाग इससे निपटने के उपाय शासकीय लैब से मिली रिपोटों के आधार पर अब कार्रवाई करने के लिये तत्परता दिखा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : डेंगू से घबराने की आवश्यकता नहीं, स्थिति नियंत्रण में
जबकि दूसरी ओर शासकीय लैब में की गई जांच में केवल दो लोगों को डेंगू का लक्षण पाया गया है। उधर दूसरी ओर पिछले चार दिनों में शहर के निजी अस्पतालों और अलग- अलग निजी लैबों में डेंगू की 20 से अधिक मामले सामने आने की जानकारी है। उल्लेखनीय है कि गत सप्ताह से अभी तक ऐसे भी लोग हैं जिनको बुखार आदि की शिकायत है लेकिन वे उपचार कराने के लिये अभी तक अस्पतालों में और निजी चिकित्सकों के पास नहीं गये हैं।
डेंगू की 20 से अधिक मामले सामने आने की जानकारी है
दो दिन पूर्व एक युवक की रिपोर्ट तो शहर के एक नामी निजी अस्पताल ने तैयार कर उसे डेंगु के उपचार की सलाह देते हुए यहां मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया । इसके पूर्व भी मेकॉज में ही कई लोग निजी लैब की रिपोर्ट के आधार पर डेंगू का उपचार कराने अस्प्ताल में और मेडिकल कालेज में आ चुके हैं। इस प्रकार डेंगु का प्रकोप शहर में शुरू हो गया है। इसके लिये स्वास्थ्य विभाग को अन्य क्षेत्रों में इसके प्रसार को रोकने अपना उत्तम उपाय करना होगा।
https://www.youtube.com/watch?v=yAeIVCbluTo