
रायपुर : आमानाका थाना क्षेत्र के टाटीबंध चौक में कल शाम एक तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार चालक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थी राजेश कुमार पिता स्व.श्याम चरण उम्र 60 साल निवासी सांई विला अपार्टमेंट कुम्हारी दुर्ग ने शिकायत दर्ज कराया कि कल प्रार्थी अपनी कार क्रमांक सीजी 07-बीएन/1300 से वापस दुर्ग जा रहा था।
ये खबर भई पढ़ें – रायपुर : हीरा आरआर इस्पात को लगाया 2.60 करोड़ की चपत
इसी दौरान शाम करीब 5 बजे टाटीबंध चौक में आरोपी ट्रक क्रमांक सीजी 18-एच/1040 के चालक ने ट्रक को तेज लापरवाही पूर्वक चलाकर प्रार्थी की कार को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
https://www.youtube.com/watch?v=_Z_qxQnRcjw