सुशांत की मैनेजर की नग्न हालत में मिली थी लाश, हुआ एक और बड़ा खुलासा
नईदिल्ली, दिशा की मौत को जहाँ एक तरफ मुंबई पुलिस आत्महत्या साबित करने में लगी थी. जबकि सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की रहस्यमयी मौत के मामले में एक नया सनसनीखेज खुलासा हुआ है।
वहीं दिशा की पोस्टमॉर्टम रिपार्ट और वायरल कथित आखरी वीडियो कुछ और ही कहानी बयाँ कर रहा है। आरोप लगाया जा रहा है कि उनकी हत्या की गई थी और उनका मामला अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमयी मौत से जुड़ा है।
मुंबई पुलिस ने अब तक खुलासा नहीं किया था। रिपब्लिक टीवी ने ये खुलासा करते हुए बताया है कि दिशा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलता है कि दिशा सालियान के शरीर पर कपड़े नहीं थे, जब वह एक बिल्डिंग की 14 वीं मंजिल से गिरने के बाद मृत पाई गई थी। दिशा सलियान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, उसका शव निर्वस्त्र पाया गया था।
CG corona Updateऔर MP Corona Updateदेश में Covid19का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
Nationalन्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर subscribeकरें।