‘बेलबॉटम’ में अक्षय कुमार के साथ दिखेंगी वाणी कपूर की जोड़ी

मुंबई, ‘वॉर’ के बाद वाणी कपूर जल्द ही फिल्म ‘बेलबॉटम’ में नजर आने वाली हैं । इस फिल्म में वे अक्षय कुमार के साथ होंगी । अबतक वाणी कपूर यशराज बैनर की फिल्मों में ही काम करती रही हैं । ऐसा पहली बार होगा, जब वह इस बैनर के बाहर की फिल्म कर रही हैं ।
यह जैकी भगनानी और वासु भगनानी के प्रोडक्शन की फिल्म है जिसे रंजीत एम तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं। यह 80 के दशक में सेट है। अक्षय वाणी की एक्सक्लूसिव तस्वीर भी दैनिक भास्कर के हाथ लगी है।
जैकी भगनानी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा,’ वाणी के काम में बुद्धिमता और एक असर दिखता है। मैं उनकी परफॉर्मेंसे को पसंद करता रहा हूं। हमें एक ऐसी ही फीमेल लीड चाहिए थी अपनी फिल्म में जो अक्षय सर के स्क्रीन परसोना के साथ मैच कर सके। वाणी का रोल भी बहुत मजबूत है। मुझे यकीन है। वाणी इसके साथ न्याय कर सकेंगी।’
‘बेलबॉटम’ थ्रिलर फिल्म में होगी जासूसों की कहानी
फिल्म के डायरेक्टर रंजीत तिवारी ने कहा कि वाणी कपूर के ऑन बोर्ड आने से हम सब बहुत एक्साइटेड हैं। उनमें एक खास अदा है और उनका कैरेक्टर फिल्म में बड़ा ही दिलचस्प है। गौरतलब है कि इस फिल्म को असीम अरोड़ा और परवेज शेख ने लिखा है। यह एक एसपीओनाज थ्रिलर होगी। जिसमें जासूसों की हिम्मत भरी कहानी दिखाई जाएगी।
CG corona Updateऔर MP Corona Updateदेश में Covid19का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
Nationalन्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर subscribeकरें।