Corona Update: 24 घंटे में 69 हजार से ज्यादा नए संक्रमित, 977 लोगों की मौत
Corona Update in india : भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण बेहद तेजी से बढ़ रहा है. और अब इसके रुकने भी कोई उम्मीद देश में नजर नहीं आ रही है. उम्मीद है तो सिर्फ वैक्सीन जिसका इंतजार करते करते न जाने कितने देश के लोग मौत के मुंह में समा जाएंगे ।
Corona Update in india : 24 घंटे में 69 हजार से ज्यादा मरीज
भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 53,866 हो गई है। भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 69,652 नए मामले सामने आए हैं। ये एक दिन में सर्वाधिक नए मामले हैं। इसी अवधि में 977 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई है। इससे पहले कल के अपडेट के अनुसार मंगलवार को देश में कोरोना से 1092 लोगों की मौत कोरोना से हुई थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,36,926 हो गई है। इसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 6,86,395 है जबकि 20,96,665 लोग अब तक इस महामारी से ठीक हो चुके हैं।
corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े