व्यवसायी को चाकू मारकर दो आरोपी 25 हजार रुपयें लूटकर फरार हो गए, लूट का मामला दर्ज
रायपुर, सामान खरीदकर घर जा रहे व्यवसायी का पीछाकर रास्ता रोककर 2 व्यक्तियों ने चाकू मारकर बैग सहित 25 हजार रुपयें लूट लिये। घटना की रिपोर्ट मानाकैम्प थाने में दर्ज की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ईमलीभाठा महासमुंद निवासी नरेश मोरयानी 48 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थी मिक्चर नमकीन का व्यवसाय करता है।
25 नवंबर को शाम 6.25 बजे थोक बाजार डूमरतराई से किराना सामान खरीदकर अपनी एक्टीवा वाहन से वापस घर महावीरनगर रायपुर जा रहा था,तभी डूमरतराई से आगे कबोटा ट्रेक्टर शोरुम के सामने डूमरतराई की तरफ से नीले रंग की एक्टीवा जैसे वाहन में दो युवकों ने पीडि़त का रास्ता रोककर मुझे गाली क्यो दिये हो कहकर बेवजह जांघ में चाकू मार कर चोट पहुंचाया व काले रंग का रखे बैग जिसमें 25 हजार रुपयें रखे हुए थे ,छीनकर फरार हो गये। भागते समय पीड़त ने आरोपियों का गाड़ी के नंबर प्लेट पर नजर डाला जिसमें सिर्फ 9304 सिरीज को ही देख पाया।
रुपयें छीनकर भागने वाले आरोपी 28 से 30 वर्ष के आस पास लग रहे थे,एक व्यक्ति ब्राउन व ब्लेक कलर का जैकेट व दूसरा लाईनिंग सफेद हाफ शर्ट पहना हुआ था। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 394 के तहत लूट का मामला दर्ज कर लिया है।