बड़ी खबरेंछत्तीसगढ़रायपुर
रायपुर की लड़की का मुंबई में हुआ रेप, हीरोइन बनने गई थी कास्टिंग असिस्टेंट के खिलाफ FIR

रायपुर :- मुंबई में हीरोइन बनने का सपना लेकर रायपुर की एक लड़की मायानगरी गई थी। काम मागने जगह-जगह जाना पड़ा। उसी दौरान अक्षय कुमार की फ़िल्म ने असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर से नजदीकियां बढ़ी और दोनों लिव-इन मे रहने लगे।। मुंबई में करियर बनाने गई रायपुर की लड़की उस लड़के के साथ घर बसाने का सपना देखने लगी, लेकिन शादी करने से लड़के ने माना कर दिया जिसके बाद झड़े होने शुरू हुए और अब बाद थाने तक पहुच गई। अब लड़की ने छत्तीसगढ़ सरकार से गुहार लगा रही है उस लड़के पर कानूनी कार्रवाई करने छत्तीसगढ़ सरकार महाराष्ट्र सरकार से बात करे और उसे न्याय दिलाये।।