मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
हादसे में शव के टुकड़े 100 मीटर तक बिखरे, करीब एक घंटे तक कौवे खाते रहे मांस

शाजापुर : शाजापुर बायपास पर बिजाना जोड़ के पास हुए एक हादसे ने लोगों को रुह कंपकंपा दी. यहां ईंट भट्टे पर काम कर घर लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन रौंदते हुए निकल गया । इससे उसका शरीर पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया । ये शव करीब सौ मीटर तक बिखरा हुआ पड़ा रहा ।
शव के बिखरे चीथड़े को करीब एक घंटे तक सड़क पर कौए नोचकर खाते रहे ।पुलिस ने शव को पोटली में बांधकर अस्पताल पहुंचाया। मृतक की शिनाख्त गुंदडलिया निवासी प्रेम नामक व्यक्ति के रूप में हुई । जो बज्जाहेड़ा के पास ईंट भट्टे पर काम करता था।