
बीजापुर : थाना पामेड़ जिला बीजापुर में रासपल्ली एररपल्ली के घनघोर जंगल मे नक्सलियों औऱ पामेड़ पुलिस के बीच अन्धाधुन गोली बारूद के साथ मुठभेड़ हुई । बताया जा रहा है कि 50-60 की संख्या की ग्रुप में नक्सली छुपे हुऐ थे, घनखोर जंगल के बीच मे ,लेकिन 155 पामेड़ पुलिस औऱ सी आर पी एफ पुलिस साथ मिलकर खूंखार नक्सलियों को घेर लिया ।
ये खबर भी पढ़ें – बीजापुर : अज्ञात व्यक्ति के शव मिलने से इलाके में पसरा सन्नाटा
सुबह 11 बजे यहां दोनो के भीच एक घंटे की गोली – बारूद के साथ जमकर मुठभेड़ हुई।इस बीच पुलिस ने 4 से 6 नक्सलियों को घायल किया तथा बाकी नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग निकले । पुलिस ने हार नही मानकर नक्सलियों का पीछा किया।पुलिस को नक्सलियों का खुन जमीन पर गिरा दिखा,इसे पुलिस का मानना है कि करीब 10 और नक्सली घायल हुए है,जिसे उसके साथी उठाकर ले गए ।
ये खबर भी पढ़ें – बीजापुर : तीन स्थायी वारन्टी नक्सली गिरफ्तार
पुलिस को दैनिक उपयोग की सामग्री हाथ लगा 2 भरमार बंदुक ,1 पाईप बम , 1 कुकर बम ,2 नग बम फोड़ने के लिए उसे करने वाला रिमोट कंट्रोल ,नक्सली पिट्ठू ,नक्सली वर्दी ,टार 2 बंदी बैटरी टोर्च व अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री मिली है,जीसि नक्सनील वहां से छोड़ गए थे ।थाना पामेड़ के थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ,एस आई हृदय शंकर पटेल , एस आई जागेश्वर राठिया ,तथा अन्य स्टाफ ने जंगल में कार्यवाही की।
https://www.youtube.com/watch?v=oMn3z0ItR38