
रायपुर : पॉवर कंपनी के फायदे के बजट अनुमान से यह लगभग तय हो गया है कि इस साल भी बिजली की दरें नहीं बढ़ने या बहुत कम वृद्धि के ही आसार हैं । पिछले साल कोरोना की वजह से बिजली दरें नहीं बढ़ाने के बाद छत्तीसगढ़ में इस साल भी बिजली महंगी होने की आशंका नहीं है। वजह ये है कि पॉवर कंपनी ने वर्ष 2021-22 के बजट अनुमान में फायदा बता दिया है।
पॉवर कंपनी ने बजट अनुमान शुक्रवार को विद्युत विनियामक आयोग को भेज दिया है, जो हर साल बिजली दरें बढ़ाने का घटाने की घोषणा करता है । अफसरों का कहना है कि पॉवर कंपनी का नया वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल 2020 से शुरू होगा। कंपनी को आने वाले साल में 18600 करोड़ रुपए राजस्व मिलने का अनुमान है।