अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के आज से धन संग्रह अभियान शुरू हो रहा है

नई दिल्ली: अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। विश्व हिंदू परिषद के साथ संघ परिवार और बजरंग दल का प्रत्येक संगठन ‘राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान’ में लगा हुआ है। दोनों सगंठनों की कोशिश हैं इस अभियान से देश के हर घऱ को जोड़ा जाए और इसकी शुरूआत आज से होने वाली है। यह अभियान फरवरी तक चलेगा।
कूपन पहुंचने शुरू
इस अभियान के लिए प्रयागराज में कूपन पहुंचना भी शुरू हो गए हैं। धनसंग्रह के लिए जो कूपन आए हैं उन्हें अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर की फोटो बनी हुई है। ये कूपन 10 रुपये ले कर हजार रुपये तक के अलग-अलग साइज के हैं। इतना ही नहीं यदि कोई शख्स एक हजार रुपये से अधिक का दान करता है तो उन्हें रशीद दी जाएगी। हर कूपन और रसीद पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष गोविंददेव गिरि का नाम अंकित होने के साथ-साथ उनके साइन भी हैं।