छत्तीसगढ़रायपुर

CG Headline 21 january 2021: छत्तीसगढ़ में बनेगा तेलघानी बोर्ड , CG-Mart में बिकेगा पांरपरिक तेल,पढ़िये सुबह की सुर्खियां

1. छत्तीसगढ़ में टमाटर का गढ़ कहे जाने वाले धमधा में 1 रुपए तो जशपुर में 10 रुपए, कहीं नहीं निकल रही लागत तो कहीं मुनाफा

tamatar

रायपुर : छत्तीसगढ़ में टमाटर का गढ़ कहे जाने वाले धमधा में टमाटर की बंपर पैदावार हो रही है। छत्तीसगढ़ में ठंड के सीजन में टमाटर की बहुत अधिक पैदावार होती है। खासकर दुर्ग और जशपुर के इलाकों में। हर साल यहां टमाटर इतने सस्ते हो जाते हैं कि किसानों को तुड़ाई का पैसा भी नहीं निकलता। उत्पादन इतना हो गया कि मार्केट में टमाटर की डिमांड कम पड़ गई है।

डिमांड कम पड़ते ही किसानों को रेट मिलना बंद हो गया है। 1 रुपए किलो में टमाटर थोक व्यापारियों को किसान बेच रहे हैं। इससे किसानों को न तो मुनाफा मिल रहा है और न ही टमाटर की पैदावार में आई लागत निकल रही है। धमधा में इस बार भी बंपर पैदावार हुई और कई जगह टमाटर फेंके जा रहे हैं, लेकिन जशपुर में अब टमाटर की फसल लेने का तरीका बदला है जिसके कारण किसान फायदे में हैं।

2. किसान संगठन 23 जनवरी को रायपुर में ट्रैक्टर मार्च निकालने की तैयारी, राजभवन का करेंगे घेराव

KISANnn

रायपुर : किसान संगठन 23 जनवरी को राजधानी रायपुर में ट्रैक्टर मार्च की तैयारी कर रहे हैं।  केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच 10वें दौर की बातचीत बेनतीजा खत्म होने के बाद छत्तीसगढ़ के किसान आंदोलित हैं। उनकी कोशिश ट्रैक्टर रैली के जरिए राजभवन का घेराव करने की है। छत्तीसगढ़ किसान-मजदूर महासंघ संयोजक मंडल के सदस्य ने बताया, 23 जनवरी को खेती बचाओ यात्रा के तहत राजधानी रायपुर में राजभवन का घेराव ट्रेक्टर मार्च के द्वारा किया जायेगा। इसकी तैयारियां जोरो पर हैं।

3. सीएम भूपेश बघेल मार्च के पहले हफ्ते में तीसरा बजट पेश करेंगे, विधानसभा का बजट सत्र 22 फरवरी से

vidhan sabha

रायपुर : सीएम भूपेश बघेल मार्च के पहले हफ्ते में तीसरा बजट पेश करेंगे। विधानसभा का बजट सत्र 22 फरवरी से बुलाने के संकेत हैं। एक-दो दिन में इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। 28 मार्च को होलिका दहन है, इसलिए 26 मार्च तक सत्र का समापन हो सकता है। संसदीय कार्य विभाग और विधानसभा सचिवालय ने इस संबंध में तैयारी शुरू कर दी है।

शीत सत्र के समापन भाषण में ही विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी ने फरवरी के अंतिम हफ्ते में बजट सत्र बुलाने के संकेत दिए थे। संसदीय कार्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 22 फरवरी से 26 मार्च तक करीब 32 दिन का सत्र बुलाने की तैयारी है।

4. अब छत्तीसगढ़ में बनेगा तेलघानी बोर्ड, CG-Mart में बिकेगा पांरपरिक कोल्हू से निकाला गया तेल

bhupeshh 1

रायपुर : छत्तीसगढ़ में लोगों का पारंपरिक कौशल अब कारोबार से जुड़ेगा। मुख्यमंत्री ने शहरों में ‘‘CG-Mart‘‘ प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, यहां महिलाओं के उत्पादों की बिक्री हो और इसका लाभ उन्हें मिले। उन्होंने कहा, यहां तेलघानी से निकाले गए सरसों, अलसी, राई आदि के तेल भी बिक्री के लिए रखे जाएं।

अब मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर में CG-Mart नाम से एकीकृत बाजार बनाने का निर्देश दिया है। इस बाजार में महिला स्व-सहायता समूह की ओर से तैयार उत्पादों के साथ पारंपरिक कोल्हू से निकाला हुआ सरसो, अलसी आदि के तेल की भी बिक्री होगी।

गोधन न्याय योजना के तहत खरीदे गए गोबर के दाम का भुगतान करने के लिए मुख्यमंत्री निवास में आयोजित समारोह में CM भूपेश बघेल ने कहा, गोठानों में बनाए जा रहे महिला स्व-सहायता समूहों के उत्पाद को बेचने के लिए शहरों में एकीकृत बाजार की व्यवस्था की जानी चाहिए। यहां शहद, वनौषधि, बस्तर शिल्प की कलाकृतियां, हैण्डलूम वस्त्र, कोसा वस्त्र जैसे विशिष्ट उत्पाद एक ही छत के नीचे बिक्री के लिए उपलब्ध हों।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button