छत्तीसगढ़रायपुर

CG Headline 25 january 2021 : रमन नकली किसान, लाल गमछा कमर में बांधें है- मुख्यमंत्री बघेल, पढ़िये सुबह की सुर्खिंया

1. फरवरी में प्रैक्टिकल के लिए खुलेंगे स्कूल, नियमित क्लास शुरू होने के आसार कम

schooll 1

रायपुर : कोरोना संक्रमण की वजह से स्कूल पिछले मार्च से बंद है। फरवरी में छात्रों के लिए स्कूल खुलने के संकेत मिल रहे हैं। लेकिन स्कूलों में पहले की तरह नियमित कक्षाएं नहीं लगेगी। स्कूल प्रैक्टिकल एग्जाम और प्रोजेक्ट वर्क के लिए खुलेंगे। सीजी बोर्ड के तहत 10 फरवरी से लेकर 10 मार्च तक स्कूलों में प्रैक्टिकल व प्रोजेक्ट वर्क की परीक्षाएं होगी। एक साथ बड़ी संख्या में छात्रों को नहीं बुलाया जाएगा। शिफ्ट के अनुसार प्रैक्टिकल एग्जाम व प्रोजेक्ट वर्क की परीक्षा होगी। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करना होगा। इस संबंध में स्कूलों के लिए जल्द निर्देश जारी होंगे।

2. आज से प्रदेश में 200 वैक्सीन बूथ, अब रोजाना लग सकेंगे 20000 कोरोना टीका

coronaaa 1

रायपुर : प्रदेश में वैक्सीनाइजेशन की रफ्तार आज से बढ़ जाएगी, क्योंकि बूथ की संख्या 97 से बढ़ाकर 200 की जा रही है। अब तक प्रदेश में रोज 9700 टीके लग रहे थे, लेकिन अब रोज 20000 टीके लगेंगे। इस बीच प्रदेश में रविवार को कोरोना के 300 नए केस मिले हैं, जिसमें रायपुर के 46 नए पॉजिटिव हैं। पिछले 24 घंटे में राजधानी की एक समेत 8 मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव कहा है कि प्रदेश में कोवैक्सीन के इस्तेमाल पर इसलिए आपत्ति हैं क्योंकि इसका तीसरे चरण का ट्रायल पूरा नहीं हुआ।

3. अब राजधानी के क्रिकेट स्टेडियम में मार्च में 5 देशों की वर्ल्ड रोड सेफ्टी टूर्नामेंट, खेलेंगे सचिन, लारा, ब्रेटली व रोड्स

sachin

रायपुर : कोरोना काल का सालभर चला सन्नाटा जल्द क्रिकेट के रोमांच से टूटने जा रहा है। नवा रायपुर के वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 2 से 21 मार्च के बीच पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर की कंपनी रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट टूर्नामेंट करवाने जा रही है। इस प्रतियोगिता में भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीमें हिस्सा लेंगी। उन टीमों में भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के अलावा जोंटी रोड्स, ब्रेट ली, ब्रायन लारा और मुथैया मुरलीधरन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

4. मुख्यमंत्री बघेल – रमन नकली किसान, लाल गमछा कमर में बांधें है

bhupeshji

रायपुर : भाजपा के किसानों को लेकर आंदोलन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने करारा निशाना साधा है। रायगढ़ रवाना होने से पहले हेलीपैड पर मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह को नकली किसान बताया । उन्होंने कहा कि रमन नकली किसान हैं। लाल गमछा सिर में नहीं कमर में बांधना चाहिए। अगर उनको किसान बनना है तो कमर में गमछा बांधें।

रमन के ट्वीट पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे खाली बैठे हैं और ट्वीट करते रहते हैं। दिल्ली वाले रमन को काम नहीं दे रहे हैं। देश के पांच राज्यों में चुनाव होना है, लेकिन उनको कहीं की जिम्मेदारी नहीं दी गई है। उन्होंने न्याय योजना को लेकर कहा कि केंद्र सरकार न्याय योजना की राशि को बोनस मानती है। छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता अगर केंद्र की बात को सही मानते हैं, तो उनको बोनस की राशि नहीं लेनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button