छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
छत्तीसगढ़ में 90 हजार के पार एक्टिव केस, संक्रमित पुलिसकर्मियों को दी गई अंतिम सलामी

रायपुर: छत्तीसगढ़ में रविवार की रात 10 हजार 521 नए कोरोना संक्रमित मिले। इस वजह से अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 90 हजार 277 हो चुकी है। रविवार को राज्य में 40 हजार 178 सैंपल जांचे गए। कुल 122 लोगों की मौत की जानकारी दी गई। रायपुर के अजाक थाना में पदस्थ एएसआई भोजराज बिसेन और कोतवाली थाने में पदस्थ महिला सिपाही सरोज कंवर की कोरोना संक्रमित रहते हुए मौत हो गई थी।रविवार को एएसआई भोजराम बिसेन का टिकरापारा और महिला सिपाही सरोज कंवर का देवेंद्र नगर मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया है। दोनों को मुक्तिधाम में ही गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद अंतिम सलामी दी गई।
ये खबर भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक दिन में 97 लोगों की मौत, 12 जिलों में लॉकडाउन