छत्तीसगढ़रायपुर

हरेली तिहार में पारंपरिक लोक यंत्रों के साथ सुंदर नाचा का आयोजन हो रहा है

रायपुर। हरेली तिहार में पारंपरिक लोक यंत्रों के साथ सुंदर नाचा का आयोजन हो रहा है।
पूरे परिसर में उत्सव का माहौल है।
पूरा ग्रामीण परिवेश इस सुंदर माहौल में साकार हो गया है।
कहीं सुंदर वस्त्रों में सजे राऊत नाचा कर रहे कलाकारों की रंगत है तो कहीं आदिवासी कलाकार अपने पारंपरिक लोक नृत्य करते नजर आ रहे हैं।
छत्तीसगढ़ का अद्भुत ग्रामीण लैंडस्केप अपनी सम्पूर्ण सांस्कृतिक सुंदरता में यहां उतार आया है।
अलग अलग तरह की धुनों में छत्तीसगढ़ी संगीत का माधुर्य अपने चरम पर है।

1722751085 77974fe1cf83f7f39b0d

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button