14 अप्रैल यानि बुधवार से छत्तीसगढ़ के 6 और जिलों में लॉकडाउन लग गया है। इनमें बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और महासमुंद शामिल है। पिछले 24 घंटों में मौत के मामले में छत्तीसगढ़ देश में दूसरे नंबर पर है। प्रदेश में अभी 1 लाख 9 हजार 139 संक्रमित हैं, जबकि 5187 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें से 16341 एक्टिव केस इन्हीं 6 जिलों में हैं और 878 मरीज अब तक दम तोड़ चुके हैं। संक्रमण को देखते हुए इन सभी जिलों की सीमाओं को सील कर दिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें – इंडोर स्टेडियम बना कोविड केयर सेंटर