क्या दिल्ली में लगेगा लॉकडाउन ? CM केजरीवाल
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है। दिल्ली में हर दिन हालात खराब होते जा रहे हैं, हर नए दिन के साथ हालात बद से बदत्तर होते जा रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। सक्रिय मरीजों की संख्या 61 हजार पार पहुंच चुकी है। ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड स्थिति की समीक्षा के लिए अर्जेंट मीटिंग बुलाई है। ऐसे में दिल्ली में लॉकडाउन लगने के आसार नजर आ रहे हैं। सीएम केजरीवाल पहले ही कह चुके हैं कि संक्रमण यदि तेजी से फैलता रहा तो हमें दिल्ली में पूरी तरह से लॉकडाउन लगाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। हालांकि सरकार भी अब लॉकडाउन लगाने के पक्ष में नहीं है, लेकिन बिगड़ते हालात सरकार को ऐसा करने पर मजबूर कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें – कोरोना महामारी को देखते हुए योगी सरकार का बड़ा फैसला, गरीबों के खातों में डाले जाएंगे पैसे