
बीजापुर, बारिश के मौसम में तेज बारिश और रातों को बादलों की घड़घड़ाहट अब रूपो कुंजाम को नहीं डराती हैं। ग्राम पंचायत ईतामपार निवासी रूपो कुंजाम का अपना सुंदर और पक्के मकान का सपना अब पूरा हो गया है। झोपड़ीनुमा कच्चे मकान और टपकती छत में रात भर जागते हुए रूपो कभी सपना देखती थी कि काश उसका भी पक्का मकान हो जहां वो सुख चैन से रह सके, वह सपना अब प्रधानमंत्री आवास योजना से पूरा हो चुका है।
रूपो कुंजाम का कहना है कि मेरा सपना था कि अपना एक पक्का आवास हो जिसमें अपने परिवार के साथ जीवन व्यतित कर सकूं परन्तु आर्थिक स्थिति और विषम परिस्थिति होने के कारण ये सपना साकार नही हो पा रहा था ।
जंगलो से गांव घिरे होने के कारण और सुगम मार्ग नहीं होने से बहुत सी बाधाएं उत्पन्न होती थी। यह सपना एक सपना ही नजर आ रहा था तभी मुझे पता चला की प्रधानमंत्री आवास अंतर्गत बेघर एवं कच्चे आवास वालो को पक्की छत युक्त आवास देने की प्रक्रिया चल रही है। यह सुनकर मेरे सपनो को पंख लग गए। उसके पश्चात मेरा नाम आवास हेतु पात्रता सूची में पात्र की श्रेणी में आने के कारण मुझे वर्ष 2018-19 में आवास की स्वीकृति प्रदान की गई। आवास निर्माण हेतु चार किश्तो में राशि का भुगतान किया गया। जिसे स्वयं के द्वारा आवास पूर्ण किया गया तथा साथ ही मनरेगा अंतर्गत 95 मानव दिवस के राशि भी प्राप्त हुई तत्पश्चात आवास पूर्ण होने के बाद हम खुशी-खुशी परिवारों के साथ बिना भय के साथ जीवन यापन कर रहे है