Uncategorized
कौन लेकर आ रहा है नॉन फिल्मी हिंदी पॉप सॉन्ग,किसने किया था हाल ही में सुपर हिट टीजर जारी ,फैन्स आखिर किसका कर रहे है इंतज़ार

मुंबई। शेखर रवजियानी एक नॉन फिल्मी हिंदी पॉप सॉन्ग रंग लेकर आ रहे है। शेखर के इस गाने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। हाल ही में, हिट रिकॉर्ड सिंगर-कम्पोज़र ने अपने आगामी प्रोजेक्ट, ‘रंग’ का टीज़र जारी कर दिया है। जिसने नॉन-फिल्मी हिंदी पॉप म्यूजिक की दुनिया में अपने प्रवेश को चिह्नित किया। यह सॉन्ग लोकप्रिय साउथ एशियन म्यूजिक लेबल, सूफिस्कोर द्वारा प्रस्तुत किया गया है और इसके बोल प्रिया सरैया द्वारा लिखे गए है। शेखर रवजियानी को निश्चित रूप से अपने भावपूर्ण गायन और जादुई कम्पोजिशंस के लिए पहचाना जाता है। पुरस्कार विजेता और बहु-प्रतिभाशाली कलाकार हमेशा कुछ नया करने और दुनिया भर के संगीत प्रेमियों के लिए जादुई ट्रैक्स प्रोड्यूस करने के लिए तैयार रहते है।