RAIPUR CRIME : राजधानी में तीन बदमाशों ने छात्र को चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर किया घायल, जांच में जुटी पुलिस
रायपुर। राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार चाकूबाजी की घटना सामने आ रही है। यहां अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला कोटा इलाके से सामने आया है। यहां एक छात्र चाकूबाजी की घटना का शिकार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार बाइक में सवार होकर आए बदमाशों ने छात्र को पहले चाकू मारा उसके बाद उसके पास से नगदी रूपए और एप्पल का मोबाइल लूटकर तोड़ दिए गए। पीड़ित छात्र का नाम इरशाद मलिक है। घटना शुभम के मार्ट के सामने हुई। इरशाद मलिक को गंभीर हालत में सुयश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये पूरा मामला सरस्वती नगर थाना इलाके का है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
तेनालीराम न्यूज से बोले टीआई – सरस्वती नगर थाना प्रभारी ने बताया कि छात्र ने अपने दोस्त के यहां से पब्जी खेल कर लौट रहा था, तभी तीन बदमाश ने उसके साथ पैसे की मांग की, ढाई सौ रुपए था, तो फिर मोबाइल का छीन कर आईफोन को पटक कर तोड़ दिए, वही बदमांश ने जाते जाते पैर पर चाकू से हमला कर घायल दिया।