छत्तीसगढ़
बॉलीवुड के सुपरस्टार काका उर्फ राजेश खन्ना के जन्म दिन आज आखिरी खत से फिल्मी सफर शुरू हुआ और प्लेटिनम जुबिली हिट आराधना ने सुपर स्टार बना दिया
रायपुर। अभिनेता राजेश खन्ना का जन्म 29 दिसम्बर 1942 में हुआ था। राजेश खन्ना को अभिनय में शुरू से ही रूचि रही जिसके कारण स्कूल में ही बने थिएटर में अभिनय को सिखना शुरू किया और इसी के साथ उसमे अभिनय करने लगे। वर्ष 1966 में राजेश खन्ना ने अपने 23 साल की उम्र में पहली फिल्म “आखिरी खत” से फिल्मी कैरियर की शुरुआत की। उसी के बाद जीपी सिप्पी ने अपनी फिल्म “राज” में साइन किया और इस फिल्म में अदाकारा की भूमिका निभा रही थी। 1969 में आई फिल्म आराधना ने असली पहचान दिलाई राजेश खन्ना को और “जुबली जयंती” मना-कर सुपरहिट फ़िल्म साबित हुयी और रातो रातो स्टार बना दिया और इसी के साथ फ़िल्मी जगत के सुपरस्टार का खिताब भी उन्हें मिल गया।