ब्लॉक के कारण थमेंगे गाड़ियों के पहिए,रद्द और देर से रवाना होंगी गाड़ियां

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के उसलापुर-घूटकू स्टेशनों के मध्य किमी 729/19-21 में स्थित समपार संख्या बीके-06 लोखडी फाटक में निर्माण कार्य होगा। 30 जनवरी को ब्लॉक लेकर सीमित ऊंचाई सबवे निर्माण के पूर्व ढलित खण्डों को लांचिंग करने का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के फलस्वरूप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। रेल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है। साथ ही सहयोग की आशा की है।*रद्द होने वाली गाड़ियां* 1) 30 जनवरी को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18257 बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 2) 29 जनवरी को चिरमिरी से चलने वाली गाडी संख्या 18258 चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 3) 30 जनवरी को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 4) 29 जनवरी को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18233 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 5) 29 जनवरी को बरौनी से चलने वाली गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 6) 30 जनवरी को गोंदिया से चलने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। *देरी से रवाना होने वाली गाड़ियां* 1) 29 जनवरी को पुरी से चलने वाली गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस 2 घंटे देरी से रवाना होगी।