छत्तीसगढ़
कानपुर एयरपोर्ट पर हादसा,रनवे में उतरते ही दिशा भटका विमान

दिल्ली। कानपुर एयरपोर्ट पर रनवे में उतरते समय एक विमान दुर्घटना का शिकार हो गया। दिशा भटकते ही किनारे की तरफ निकले विमान में आग लग गई। विमान फिसलकर किनारे की तरफ जा टकराया। बताया जा रहा है कि
भीषण हादसा टल गया है। हादसे में नुकसान की खबर नहीं है। कानपुर एयरपोर्ट में कोस्टगार्ड का प्लेन रनवे से भटक गया था।