छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
भूपेश बघेल पहुंचे नारायणपुर,आदिवासी नृत्य के साथ हुआ जोरदार स्वागत

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नारायणपुर आगमन पर उनका आत्मीय स्वागत किया गया। इस दौरान जिले के स्थानीय कलाकारों ने परम्परागत आदिवासी नृत्य कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री बघेल शुक्रवार को नारायणपुर जिले के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे। इस मौके पर सांसद बस्तर संसदीय क्षेत्र दीपक बैज, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष और स्थानीय विधायक चन्दन कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबती नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता मांझी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनाथ उसेंडी उपस्थित रहे। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों, महिला संगठनों एवं ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री बघेल का आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर आईजी सुंदरराज पी, कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी, पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार, सहित अन्य अधिकारी एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधी उपस्थित थे।



