
रायपुर : कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव के दुसरे चरण के लिए अपने प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी की है जिनमें 17 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है।
कांग्रस ने शनिवार को अपने 37 प्रत्याशियों की सूची जारी करने बाद रविवार रात अपनी चौथी जारी की। सूची के अनुसार भरतपुर सोनहत विधानसभा से गुलाब सिंह कर्मो, बैकुण्ठपुर से श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, सामरी से चिंतामणी महाराज, लुण्ड्रा से डॉ. प्रितमराम, कटघोरा से पुरषोत्म कंवर, पाली तनखार से मोहित केरकेट्टा, तखतपुर से डॉ. रश्मी सिंह, बेलतरा से राजेन्द्र कुमार साहू, जांजगीर-चांपा से मोतीलाल देवांगन, पामगढ़ से गोरेलाल बर्मन, सरायपाली से किश्मत लाल नंद, खल्लारी से द्वारिकाधीश यादव, महासमुंद से विनोद चंद्राकर, बिलाईगढ़ से चंद्रदेव प्रसाद राय, बलौदाबाजार से जनक राम वर्मा, सिहावा से लक्ष्मी धु्रव, डोण्डी लोहारा से अनिला रविन्द्र भेडिय़ा को प्रत्याशी बनाया गया है।