छत्तीसगढ़
भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना,कहा-वादा आय दोगुनी करने का और सिर्फ 100 रुपए समर्थन मूल्य में वृद्धि
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। सीएम बघेल ने अपने ट्विटर हैंडल पर केंद्रीय कैबिनेट निर्णय पर पोस्ट किया है। सीएम बघेल ने कहा है कि केंद्र सरकार ने धान के समर्थन मूल्य मस 100 रुपए की बढ़ोत्तरी की है। हम किसानों को कई फसलों के लिए 9 हजार प्रति एकड़ की इनपुट सब्सिडी देते हैं। इस राशि को मिलाकर अब छत्तीसगढ़ के किसानों को प्रति क्विंटल धान का 2640 रुपए मिलेगा,लेकिन समर्थन मूल्य में हुई बढ़ोत्तरी बहुत कम है। केंद्र सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था,लेकिन समर्थन मूल्य में सिर्फ 100 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। डीजल,बीज,दवा और खाद सबकी कीमतें बढ़ने से कृषि का लागत मूल्य बढ़ा है। समर्थन मूल्य कम स कम दो सौ रुपए बढ़ना चाहिए।