गोमांस काटकर ले जा रहे दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
Case registered against two people carrying beef cut
मनीष कुमार की रिपोर्ट/ बिलासपुर । जिले के चकरभाठा थाना क्षेत्र में बुधवार को गाय को काटकर गोमांस ले जाने वाले दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। दरअसल, मोपेड सवार लोग ग्रामीण गोमांस लेकर जा रहे थे, जिन्हें लोगों ने पकड़ लिया और जमकर हंगामा मचाया। गुस्साए लोगों ने गोमांस काटने वालों का गांव में जुलूस भी निकाला। पूछताछ में पता चला कि रहंगी निवासी नरसिंह रोहिदास ;50 वर्ष व मुढ़ीपार निवासी रामनिवासी मेहर;52 वर्ष गोमांस काटकर बोरी में भरकर ले जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने भी दोनों ग्रामीणों से पूछताछ कीए तब उन्होंने गो मांस काटने की जानकारी दी। पुलिस ने उनके पास से जब्त गोमांस को वेटनरी डॉक्टर से परीक्षण कराया। वहींए उनके खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम गांव पहुंच गई। दो ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है।