छत्तीसगढ़रायपुर

नये संसद के उद्घाटन मामले में अब सोनिया गांधी का जिक्र

भारत के नए संसद भवन (New Parliament Building) के उद्घाटन को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है. इसपर बीजेपी और विपक्षी पार्टियों के बीच जबरदस्त बहस छिड़ गई है. अब इस विवाद की आग छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी देखने को मिल रही है. जिस तरह नए संसद भवन को लेकर कांग्रेस केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरने में जुटी है. इसके जवाब में बीजेपी छत्तीसगढ़ में नए विधानसभा के भूमि पूजन सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से करवाने का मामला उठा रही है. दरअसल गुरुवार को बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर दिया है. बीजेपी पूछ रही है छत्तीसगढ़ में सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने नया रायपुर में बन रहे नए विधानसभा(Chhattisgarh Vidhansabha) भवन का किस हैसियत से भूमिपूजन किया है? इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है और बीजेपी आरोप लगा रही है कि कांग्रेस (Congress) ने राज्यपाल का अपमान किया है. इसपर छत्तीसगढ़ की सियासत गरमा गई है.अमित शाह ने मीडिया से कहा कि जब सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने छत्तीसगढ़ विधानसभा का उद्घाटन किया था, क्या वह सही था. जब झारखंड, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में ऐसा हुआ तो क्या सही था. लेकिन बीजेपी को लेकर ये लोग नकारात्मकता फैला रहे है. कांग्रेस पार्टी और उनके साथी राजनीति करके एक गलत उदाहरण पेश कर रहे है.मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि छत्तीसगढ़ में आपने क्या किया? राज्यपाल को छत्तीसगढ़ विधानसभा के उद्घाटन के लिए नहीं बुलाया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button