छत्तीसगढ़ कांग्रेस में २३ विधायकों के कट सकते हैं टिकट
छतीसगढ़ की सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस ने अपना प्लान तैयार कर लिया है। कांग्रेस ने अपने 71 में से 20 से 23 विधायकों की टिकट काटने का मन बना लिया है। साथ ही पार्टी पिछली बार की तरह 42 नए प्रत्याशी मैदान में उतारने जा रही है। गुरुवार को दिल्ली में हुई केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में इस पर सहमति बन गई है।
AICC मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत छत्तीसगढ़ के बड़े नेताओं की मौजूदगी में बैठक हुई. बैठक में प्रदेश की सभी 90 सीटों पर मंथन किया गया। प्रदेश चुनाव समिति और स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा तैयार की गई सूची के साथ सभी ने अपनी सूची का मिलान किया। बताया जा रहा है कि कुछ सीटों पर नामों में अंतर होने पर स्पष्टीकरण भी मांगा गया ।
कई विधायकों की परफार्मेस पर भी सवाल उठे. दरअसल विधानसभा चुनाव से पहले सत्ता और संगठन द्वारा कराए गए सर्वे में 25 से ज्यादा विधायकों की परफार्मेंस खराब होने की बातें सामने आई थी। इस मामले में सत्ता और संगठन की ओर से लगातार बयान भी आते रहे कि समय रहते जो अपना परफार्मेस सुधार लेंगे उन्हें फिर से मौका दिया जाएगा। लेकिन इसके बाद भी दो दर्जनों की परफार्मेस रिपोर्ट सही न होने के कारण उनकी टिकट काटे जाने के संकेत हैं।