Uncategorized

CG Congress List: कांग्रेस की पहली सूची में ये नाम शामिल ! नवरात्र के पहले दिन घोषणा की संभावना

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में एक महज चंद दिन ही बाकि हैं ऐसे में दावेदारों की धड़कने भी तेज हैं, जबकि भाजपा के बाद कांग्रेस ने भी अपनी लिस्ट करीब-करीब फाइनल कर ली है, इन्हीं में से कुछ नामों पर मोहर लगने की खबर पार्टी के अंदरूनी सूत्रों से मिल रही है, हम आपको वही नाम बताने जा रहे हैं जिनका टिकट फाइनल माना जा रहा है और अगर सबकुछ ठीक रहा तो यही नाम कांग्रेस की उस सूची में भी शामिल होंगे, जो नवरात्रे के मौके पर पार्टी जारी करने जा रही है. आइए अब हम आपको वे नाम भी बताते हैं.

  • कवर्धा- मोहम्मद अकबर
  • कोंटा- कवासी लखमा
  • कोंडागांव- मोहन मरकाम
  • चित्रकोट- दीपक बैज
  • केशकाल- संतराम नेताम
  • दंतेवाड़ा- देवती कर्मा
  • खुज्जी- छन्नी साहू
  • डोंगरगांव- दलेश्वर साहू
  • मोहला मानपुर- इंदरशाह मंडावी
  • भानुप्रतापपुर- सावित्री मांडवी
  • खैरागढ़- यशोदा वर्मा
  • डोंगरगढ़- भुवनेश्वर बघेल
  • बस्तर- लखेश्वर बघेल
  • जगदलपुर- रेखचंद जैन
  • अंतागढ़- रूप सिंह पोटाई
  • कांकेर- शंकर धुर्वा
  • पंडरिया- नीलू चंद्रवंशी
  • बीजापुर- विक्रम मंडावी
  • नारायणपुर- रजनू नेताम
  • राजनांदगांव- हेमा देशमुख
  • पाटन-भूपेश बघेल
  • अंबिकापुर-टीएस सिंहदेव
  • सक्ती-डॉ. चरणदास महंत
  • दुर्ग ग्रामीण-ताम्रध्वज साहू
  • साजा – रविन्द्र चौबे
  • आरंग- डॉ. शिव डहरिया
  • डौंडीलोहारा- अनिला भेड़िया
  • सीतापुर- अमरजीत भगत
  • कोरबा- जयसिंह अग्रवाल
  • खरसिया- उमेश पटेल
  • नवागढ़- गुरु रूद्रकुमार
  • राजिम- अमितेश शुक्ल
  • दुर्ग शहर- अरुण वोरा
  • रायपुर पश्चिम-विकास उपाध्याय
  • पंकज शर्मा- रायपुर ग्रामीण
  • शैलेष पाण्डेय- भरतपुर सोनहत कटघोरा
  • गुलाब कमरो- पुरुषोत्तम कंवर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button