जानिए पहले चरण में कहाँ हुई कितनी प्रतिशत वोटिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है। पहले चरण के तहत 20 सीटों पर मतदान हुआ। शाम तक छत्तीसगढ़ में 60.92 फीसदी मतदान हुआ है. निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, तीन बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में हुई, यहां 73 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।
इसके अलावा सबसे कम मतदान तीन बजे तक बीजापुर जिले में हुआ। यहां करीब 30 फीसदी मतदाताओं ने ही मतदान किया। बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक के संवेदनशील गांव चिहका पोलिंग बूथ पर मतदान करने आये ग्रामीणों ने वोटिंग के बाद उंगलियों पर अमिट स्याही नहीं लगवाई ।
अबूझमाड़ से सटे भैरमगढ़ ब्लॉक के चिह्का गांव में नक्सलियों के खौफ के चलते ग्रामीणों ने ऐसा किया। ग्रामीणों ने कैमरे के सामने आने से भी इंकार किया. वहीं चिह्का पोलिंग बूथ में नक्सली बॉयकाट के बाद भी अंदरुनी इलाके में ग्रामीण अपने-अपने साधनों से पहुंचे, यहां तक की सात से आठ किमी पैदल चलकर भी वोट डालने आये।
चलिए आपको बताते हैं कहाँ कितना मतदान हुआ :-
- अंतागढ़- 70.72%
- बस्तर- 71.39%
- भानुप्रतापपुर- 79.10%
- बीजापुर- 40.98%
- चित्रकोट- 70.36%
- दंतेवाड़ा- 62.55%
- डोंगरगांव- 76.80%
- डोंगरगढ़- 77.40%
- जगदलपुर- 75%
- कांकेर- 76.13%
- कवर्धा- 72.89%
- केशकाल- 74.49%
- खैरागढ़- 76.31%
- खुज्जी- 72.01%
- कोंडागांव- 76.29%
- कोंटा- 50.12%
- मोहला-मानपुर- 76%
- नारायणपुर- 63.88%
- राजनांदगांव- 74%
- पंडरिया- 71.06%