नई दिल्ली, अगुस्टा वेस्टलैंड डील में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए सीबीआई उन भारतीयों तक पहुंचने के करीब है, जिन्होंने इस सौदे में घूस ली थी। सीबीआई का दावा है कि उसने उन दस्तावेजों को बरामद कर लिया है, जिनसे यह तथ्य स्थापित होता है कि अगुस्टा ने क्रिश्चन मिशेल और गुइडो हाश्के को 54 मिलियन पाउंड यानी 431 करोड़ रुपये की राशि भारत में पेमेंट के लिए दी थी। कंपनी ने कुल 58 मिलियन पाउंड दिए थे, जिनमें से 54 मिलियन पाउंड की रकम भारतीयों को दी जानी थी।
सूत्रों के मुताबिक मिशेल और हाश्के ने 8 मई, 2011 को दुबई में जो अग्रीमेंट तैयार किया था, उसमें 58 मिलियन पाउंड की रकम का जिक्र था। दुबई में यह मीटिंग दोनों ओर के बिचौलियों के बीच रकम के बंटवारे को लेकर समझौता करने के लिए बुलाई गई थी। एक तरफ मिशेल और उसकी टीम थे, जबकि दूसरी तरफ हाश्के, कार्लो गेरोसा और त्यागी ब्रदर्स थे।
इससे पहले दोनों ओर के बिचौलियों के बीच विवाद था। इसकी असल वजह यह थी कि हाश्के इस बात से खुश नहीं था कि मिशेल ने 42 मिलियन पाउंड की रकम अपने लिए रख ली है, जबकि उन्हें 30 मिलियन ही मिल रही थी। आखिर में इस बात पर समझौता हुआ कि मिशेल को 30 मिलियन पाउंड मिलेंगे, जबकि हाश्के और अन्य के बीच 28 मिलियन पाउंड की रकम में से बंटवारा होना था।
त्यागी और फैमिली को मिलने थे 10.5 मिलियन पाउंड
सीबीआई के मुताबिक वायुसेना के पूर्व चीफ एसपी त्यागी और उ नके परिजनों संदीप, संजीव और राजीव को 10.5 मिलियन पाउंड दिए जाने थे, जिसमें से 3 मिलियन पाउंड की रकम उन्हें अदा की गई थी।