छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
छत्तीसगढ़ विधानसभा का आज तीसरा दिन: सवाल-जवाब, ध्यानाकर्षण और याचिकाओं पर होगी चर्चा

रायपुर। आज विधानसभा के मानसून सत्र का तीसरा दिन है और सदन में हलचल भरी कार्यवाही देखने को मिलेगी। प्रश्नकाल के दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा और मंत्री श्याम बिहारी विधायकों के सवालों का जवाब देंगे। वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और मंत्री दयालदास बघेल विभिन्न शासकीय पत्रों को सदन में पटल पर रखेंगे।
आज सदन में दो ध्यानाकर्षण सूचनाएं भी चर्चा का हिस्सा बनेंगी। इनमें कृषि यंत्रों और उपकरणों के वितरण से जुड़ा मुद्दा शामिल रहेगा। इसके अलावा बलौदाबाजार के विधायक अनुज शर्मा खदानों के परिवहन से होने वाले प्रदूषण का सवाल जोरशोर से उठाएंगे।
साथ ही आज की कार्यसूची में तीन याचिकाओं को भी पेश किया जाएगा। ये याचिकाएं विधानसभा सदस्य कुंवर निषाद, अजय चंद्राकर और रोहित साहू द्वारा सदन में प्रस्तुत की जाएंगी।