Uncategorized

मैनचेस्टर टेस्ट – तीसरे दिन का स्कोरकार्ड, इंग्लैंड ने दिखाई ‘रूटीन क्लास’, भारत हुआ बैकफुट पर!

ओल्ड ट्रैफर्ड के हरे मैदान पर शुक्रवार को इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट की किताब में एक सुनहरा चैप्टर जोड़ दिया! तीसरे दिन का खेल खत्म होते-होते इंग्लैंड का स्कोर बोर्ड चमक रहा था – 544 रन, 7 विकेट के नुकसान पर। पहली पारी के आधार पर 186 रन की दमदार बढ़त और भारत के माथे पर चिंता की लकीरें गहरी होती जा रही हैं।

जो रूट बने इंग्लैंड की ‘रन मशीन’, ठोका करियर का 38वां टेस्ट शतक और रचा एक और क्लासिक। उन्होंने बल्ले से वो साज छेड़ा कि भारत के गेंदबाज़ों की लाइन-लेंथ गड़बड़ा गई। रूट ने पहले ओली पोप के साथ 144 रन की साझेदारी निभाई, फिर बेन स्टोक्स के साथ 142 रन जोड़कर इंग्लैंड की पारी को मजबूती की छतरी दे दी।

ओली पोप ने भी शानदार 71 रन बनाए, लेकिन जैसे ही लगा वो शतक के करीब हैं, वाशिंगटन सुंदर ने उन्हें कैच आउट कर भारत को थोड़ी राहत दी।

स्टोक्स के बल्ले से निकली धमक, पर 66 रन पर क्रैम्प का झटका और वो रिटायर्ड हर्ट हो गए। हालांकि, बाद में वो लौटे और खेल के अंत तक नाबाद 77 रन पर डटे रहे। उनके साथ लियाम डॉसन 21 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

भारत की गेंदबाज़ी कुछ फीकी रही। रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट लेकर कुछ कोशिश जरूर की, मगर इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों के सामने भारतीय आक्रमण आज बेअसर नज़र आया।

अब चौथे दिन दोपहर 3:30 बजे से खेल शुरू होगा, और भारत के सामने चुनौती होगी इस बढ़त को कम करने की — वरना मैच फिसलता नज़र आ रहा है। इंग्लैंड ने बैटिंग की पिच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है, भारत को वापसी के लिए अब गेंद से कमाल और बल्ले से धमाल दिखाना होगा!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button