मुंबई : शेयर बाजार में लौटी रौनक, 35000 का स्तर पार किया
मुंबई : देश के शेयर बाजार सोमवार को बढ़त के साथ खुले. बीएसई सेंसेक्स सुबह 9.34 बजे 193.57 अंकों की कमजोरी के साथ 35,163.27 पर खुला. वहीं निफ्टी भी लगभग इसी समय 52.90 अंकों की मजबूती के साथ 10,745.20 पर कारोबार करते देखा गया. लेकिन बाद में मार्केट में सुधार दर्ज किया गया और यह 35000 का स्तर पार कर गया. इस तेजी का अनुमान पहले ही विश्लेषकों ने लगाया था. इससे पहले शुक्रवार को कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन सेंसेक्स 256 अंक ऊपर 34970 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 74.50 अंक ऊपर 10692 पर बंद हुआ.
मिडकैप में हुई थी जबर्दस्त लिवाली
शुक्रवार को मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली थी. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी चढक़र बंद हुआ था, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई थी. वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी बढक़र बंद हुआ था. बैंक निफ्टी 1.5 फीसदी की मजबूती के साथ 25,400 के करीब बंद हुआ.
इन शेयरों में दिखा था जोश
शुक्रवार को बैंकिंग, मीडिया, मेटल, फार्मा, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी से बाजार में जोश दिखा. बैंक निफ्टी 1.5 फीसदी की मजबूती के साथ 25,400 के करीब बंद हुआ. हालांकि, आईटी शेयरों में दबाव दिखा और निफ्टी का आईटी इंडेक्स 1.7 फीसदी तक गिरकर बंद हुआ.
दिग्गजों ने दौड़ाया बाजार को
दिग्गज शेयरों में एक्सिस बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचपीसीएल, एलएंडटी और सन फार्मा 9.2-2.3 फीसदी तक उछलकर बंद हुए. वहीं, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टीसीएस, विप्रो, मारुति सुजुकी, कोल इंडिया और हीरो मोटो 3.3-1.2 फीसदी तक गिरकर बंद हुए.