टीम इंडिया का हाल-ए-सफर और एशिया कप की तैयारी में उबाल

भारतीय क्रिकेट टीम हाल ही में इंग्लैंड के दौरे से लौट चुकी है और फिलहाल खिलाड़ी अपने-अपने घरों में आराम कर रहे हैं। लेकिन क्रिकेट के दीवानों के लिए खुशखबरी यह है कि सितंबर में एशिया कप 2025 का मुकाबला शुरू होने वाला है, जहाँ टीम इंडिया फिर से मैदान पर धमाल मचाने उतरेगी।
एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है, जबकि भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलेगा। हालांकि, इस बार टीम इंडिया के लिए एक चिंता की बात यह है कि उनके टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की फिटनेस को लेकर कुछ सवाल खड़े हो गए हैं। जून में म्यूनिख में स्पोर्ट्स हरनिया की सर्जरी करवा चुके सूर्यकुमार फिलहाल बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में हैं, जहां वे मेडिकल और फिजियो टीम की देखरेख में ट्रेनिंग कर रहे हैं।
अभी सूर्यकुमार को कम से कम एक हफ्ता एनसीए में रहकर पूरी तरह से फिट होने की जरूरत है ताकि वह एशिया कप में टीम का नेतृत्व कर सकें। उनकी वापसी टीम के लिए राहत की खबर होगी।
वहीं, हार्दिक पांड्या भी एनसीए में हैं और उनका फिटनेस असेसमेंट 11 और 12 अगस्त को किया जाएगा। हार्दिक की फिटनेस रिपोर्ट भी टीम की तैयारी को प्रभावित कर सकती है।
इसके अलावा, श्रेयस अय्यर ने पिछले महीने ही फिटनेस टेस्ट पूरा किया है और सभी की निगाहें अब टीम इंडिया के एशिया कप स्क्वॉड की घोषणा पर टिकी हैं। फैंस बेसब्री से इस स्क्वॉड का इंतजार कर रहे हैं ताकि जान सकें कि कौन-कौन से खिलाड़ी आगामी महाकाबी मुकाबलों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।