पुलिस तंत्र को प्रभावी और जवाबदेह बनाने के निर्देश, अपराधियों में भय और जनता में भरोसा जरूरी: विजय शर्मा

रायपुर। उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने सरगुजा कोर्डिनेशन सेंटर में पुलिस अधीक्षकों की उच्चस्तरीय बैठक में कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने पुलिस तंत्र को अधिक प्रभावी, संवेदनशील और जवाबदेह बनाने के सख्त निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अपराधियों में भय और जनता में भरोसा पैदा करना पुलिस की सर्वोच्च जिम्मेदारी है। गंभीर अपराधों में दोष सिद्धि दर बढ़ाने, वैज्ञानिक मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने और पुलिसकर्मियों से नियमित संवाद के निर्देश दिए गए।
सभी पुलिस अधीक्षकों को स्कूल-कॉलेज भ्रमण, थानों में अनुशासन, और साप्ताहिक परेड सुनिश्चित करने को कहा गया। बैठक में मानव तस्करी, महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध, अवैध हथियार और मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
एनडीपीएस एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई, अवैध शराब और चिटफंड घोटालों की जांच तेज करने को कहा गया। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, ट्रैफिक प्रबंधन सुधारने और ड्रग-फ्री कैंपस अभियान चलाने पर जोर दिया गया।
साइबर क्राइम रोकथाम के लिए विशेष प्रशिक्षण, बीट प्रणाली की समीक्षा और समाधान ऐप के प्रचार पर बल दिया गया। ग्राम सभाओं और जनसंवाद के जरिए जनता से सीधा संवाद करने के निर्देश दिए गए।
विजय शर्मा ने स्पष्ट किया कि पुलिस की कार्रवाई से अपराधी डरें और आम जनता कानून-व्यवस्था को अपनी सुरक्षा का आधार माने। उन्होंने कहा, “सम्मान जनता के मन में हो और भय अपराधियों के दिल में — यही पुलिस व्यवस्था की असली सफलता है।”